



01

अगर आप नई हिंदी वेब सीरीज और फिल्मों के शौकीन हैं तो मई के अंतिम हफ्ता आपके लिए रोमांचक होने वाला है. नेटफ्लिक्स और डिज़्नी+हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर से लेकर शेमारूमी तक हर पसंद के अनुरूप कंटेंट की विस्तृत रेंज है, जिसमें थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा, सस्पेंस से भरी कहानियां और एक्शन से भरपूर रोमांच शामिल हैं. तो जान लीजिए कि इस हफ्ते के अंत में वो कौन सी फिल्में और सीरीज हैं जो आप घर में बैठकर आराम से देख सकते हैं.