



जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 17वें दिन भी संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय के साथ जयपुर में एसएमएस चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा।
धरने से जुड़ी जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के जयपुर जिला संयोजक अनेश सैनी, महीपाल सामोता, जेपी कसवां ने बताया कि 17 वें दिन सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक एसएमएस हॉस्पिटल से संजीव यादव, सुशील शारस्वत, छत्रधार शर्मा, मनोज शर्मा, गणपत लाल शर्मा, महावीर प्रसाद भार्गव, जीतेन्द्र, अनिल शर्मा, पवन अग्रवाल, घनश्याम सैनी, के. के. यादव आदि लोग धरने में मौजूद रहे। वही प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राणा, प्यारे लाल चौधरी, जयपुर जिला संयोजक अनेश सैनी सीकर दौरे पर रहे।