



3 से 10 अगस्त तक चलेगी न्याय पदयात्रा… आज करौली से शुरुआत… जयपुर में होगा समापन
राजस्थान: एबीवीपी की न्याय पद यात्रा की शुरुआत आज करौली से हो रही है। यात्रा में महिला उत्पीड़न, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के विरोध में एबीवीपी हल्ला बोल रही है। 3 अगस्त यानी आज से शुरू होकर 10 अगस्त को जयपुर में एक महासभा के जरिए यात्रा का समापन होगा।
एबीवीपी का कहना है कि बेटियों को न्याय, युवाओं को न्याय दिलाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा से छात्र संगठन मौजूदा सरकार के खिलाफ एक माहौल बनाने का काम करेगी साथ ही गंभीर विषयों की तरफ सरकार और आम लोगों का ध्यान भी खींचेगी।
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि सूबे में जंगलराज चरम पर है। गहलोत सरकार के मंत्री विधानसभा में बयान देते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए रेप के मामलों में सबसे ऊपर है। इससे ज्यादा शर्मनाक बयान नहीं हो सकता। राजस्थान सरकार की तो कलई खुद उनके मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने खोल दी। जिन्हें सच बोलने के लिए कैबिनेट से बाहर निकाल दिया गया। वो लाल डायरी के तथ्य लगातार मीडिया के सामने भी ला रहे हैं।
गहलोत सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। करौली में अनुसूचित जाति की छात्र से सामूहिक बलात्कार हुआ, उसे तेज़ाब डालकर जला दिया गया। जोधपुर विश्वविद्यालय में रेप का मामला आता है। बाड़मेर में घटना होती है। जोधपुर के ओसियां में शर्मसान कर देने वाला मामला आता है। लेकिन सरकार धरी की धरी रह जाती है। कार्रवाईयां नहीं होती। आम आदमी तस्त है। अब एबीवीपी इन्हीं मुद्दों को अपनी न्याय पद यात्रा के जरिए उठाएगी।
कहां-कहां से गुजरेगी यात्रा ?
आज से शुरू हुई यात्रा करौली से, कुडगांव, गंगापुर, पिपलाई, लालसोट, तुंगा, बस्सी और घाट की घुनी से होते हुए जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस पर महासभा के साथ समाप्त होगी