होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

3-4 अगस्त को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस FSIT-2023” का आयोजन

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस FSIT-2023” का आयोजन, भारत की लोक संस्कृति पर होगा मंथन

जयपुर: आजादी का अमृत महोत्सव पूरा देश मना रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान विश्वविद्यालय, राजस्थान कॉलेज और इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली संयुक्त रूप से विश्वस्तर का एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस FSIT-2023 का आयोजन 3 से 4 अगस्त तक होने वाला है। Folk Songs: The Soul of Indian Culture and the Impact of Technology थीम पर आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में लोक गीत-संगीत, लोक परंपराएं, लोक संस्कृति, लोक मत पर फोकस किया जाएगा। कार्यक्रम के जरिए भारत के महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन को सच्ची श्रद्धांजलि प्रेषित की जाएगी।

कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेश प्रोसेस रखा गया है। स्कॉलर्स के लिए 1500 रुपये की फीस रखी गई है। फैकल्टी के लिए 2500 रुपये की फीस है, गैर भारतीयों के लिए 30 यूएस डॉलर का शुल्क देना पड़ेगा जबकि स्पॉट के लिए 3000 रुपये की फीस रखी गई है।

कार्यक्रम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा। भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनेंगे। इस कॉन्फ्रेंस के जरिए हमारी लोक संस्कृति, जो कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है, उस पर तकनीकी युग की वजह से पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की जाएगी। चर्चा में इस बात को लेकर विमर्श होगा, कि तकनीकी युग में कहीं लोक संस्कृति की मिठास कहीं कम तो नहीं पड़ी है, और अगर ऐसा है, तो उसके कारणों पर विचार करते हुए, उसे दूर करने पर जोर दिया जाएगा।

तकनीक का विकास मानव विकास संचालन में जरूरी है, लेकिन अपनी लोक परंपराएं, लोक संस्कृति, लोक शैलियां अगर धीरे-धीरे गुम होती जाएंगी, तो ये एक विचारणीय बात है, क्योंकि अपनी लोक संस्कृति को सहेजने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

ये रहेंगे मुख्य चेहरे

कार्यक्रम की चीफ गेस्ट लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी होंगी. जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर राजस्थानी एडवाइज़री काउंसिल ऑफ साहित्य अकादमी की ओर पद्मश्री सी.पी देवल जी होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पद्मश्री रामदयाल शर्मा, श्रीमती गुलाबो और डॉ. ज्योति किरण शुक्ला होंगी। विशेष अतिथि के तौर पर आईपीएस विकास कुमार, प्रो. श्रीनिवासन अय्यर, प्रो. आर के सिंघल, प्रो. वंदना कल्ला और डॉ. सुमित्रा शर्मा शामिल होंगी। कार्यकम में प्रख्यात वक्ता के रूप में अजीत राय, प्रो. लावण्या कीर्ति, डॉ. राजेश केलकर, कुहू शुक्ला, डॉ. समीर डब्ले, विनोद जोशी और अमित ओझा शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...