



खेल: विराट कोहली ने अपने 111वें टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में 29 वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। कोहली धीरे-धीरे विराट रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते जा रहे हैं। अभी तक विराट कोहली के खाते में 76 शतक जा चुके हैं।
36 टेस्ट पारी के बाद विराट कोहली का ये शतक दिखाई पड़ा है, जबकि साल 2023 में अगर देखा जाए तो ये विराट का छठा शतक है। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में शानदार ये शानदार शतक जड़ा है।
कोहली ने इस बीच 121 रन बनाए जबकि 206 गेंदों का विराट कोहली ने सामना किया। इस शतकीय पारी में विराट के बल्ले से 11 चौके निकले हैं। विराट की पारी पर अल्जारी जोसेफ ने उन्हें रन आउट करके विराम लगाया। इससे पहले मेहमानों की धरती पर विराट ने अपना अंतिम टेस्ट मैच में शतक 16 दिसंबर 2018 को लगाया था वो भी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ये शतक अपने नाम किया था।