



दिल्ली: मणिपुरी दो महिलाओं को नग्न कर उनके साथ अभद्र कृत्य वाले वायरल हुए वीडियो के सामने आने के बाद देश भर में हाहाकार है. आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भर गया है. यह घटना शर्मशार कर देने वाली है. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है. गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने-2 राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें. खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं. चाहे बात राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की, हर जगह सुरक्षित माहौल जरूरी है।
Speaking at the start of the Monsoon Session of Parliament. https://t.co/39Rf3xmphJ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2023
मणिपुर मामले को लेकर सदन के भीतर हंगामे के पूरे आसार हैं. INDIA वाला विपक्ष सरकार को घेरने की हर कोशिश करेगा। मणिपुर हिंसा की तस्वीरें कई महीनों से आ रही थीं, विपक्ष लगातार हमलावर होते हुए यही कह रहा था कि मणिपुर मामले में पीएम चुप क्यों हैं। वहां के मुख्यमंत्री को क्यों बचा रहे हैं। क्यों इस पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते. इस बीच मणिपुरी महिलाओं के साथ अत्याचार का वीडियो वायरल हुआ तो पीएम को सामने आकर बात कहनी भी पड़ी है।
इधर मणिपुर मामले को लेकर कई ट्वीवट किए गए हैं। आज तक के पत्रकार सुधीर चौधरी ने सिस्टम पर कटाक्ष किया। सुधीर चौधरी ने लिखा कि वीडियो देखकर खून खौलता है.
#Manipur की ये घटना असहनीय है।ये वीडियो देखकर खून खौल रहा है।
* मणिपुर के मुख्यमंत्री @NBirenSingh को अब इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
* नहीं देते तो केंद्र सरकार उन्हें बर्खास्त करे
* केंद्र सरकार को अब अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए
* पानी सिर के ऊपर है pic.twitter.com/fSPEnKYeJz— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 19, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्ववीट कर अपनी भावना जाहिर की है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी लगी है। ये ह्रदय को झकझोर देने वाला मामला है।
The horrific video of sexual assault of 2 women emanating from Manipur is condemnable and downright inhuman. Spoke to CM @NBirenSingh ji who has informed me that investigation is currently underway & assured that no effort will be spared to bring perpetrators to justice.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 19, 2023
टीवी पत्रकार आशीष चौबे ने भी ट्वीट किया है. आशीष चौबे ने लिखा कि मणिपुर सिर्फ हिंसा की आग में नहीं जल रहा बल्कि महिलाओं के साथ जो हुआ उसके बाद मणिपुर की आत्मा भी जल रही होगी। उन्होंने #ऐसेजलेगामणिपुर_तोकैसेचलेगामणिपुर हैशटैग देकर कैंपेन शुरू किया है।
#ऐसेजलेगामणिपुर_तोकैसेचलेगामणिपुर
मणिपुर सिर्फ हिंसा की आग में नहीं जल रहा, बल्कि उसकी आत्मा भी महिलाओं के साथ हुए कृत्य के बाद जल रही होगी।#Manipur_Violence #ManipurBurning #manipurwomenassault #womentassaultinmanipur— Ashish Chaubey (@Ashish2285) July 20, 2023
इधर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना का कहना है कि वीडियो देखने के बाद उनकी नींद ही उड़ गई. इस कुकृत्य को देखने के बाद रौंगटे खड़े हो गए हैं। ये घटना ढाई महीने पहले की है और FIR दर्ज हुई, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुझे शर्म आ रही है कि केंद्र सरकार पिछले तीन महीने से चुप बैठी है और पीएम ने इस पर एक भी बयान नहीं दिया है। मैं आज मणिपुर के सीएम और पीएम मोदी को एक पत्र लिख रही हूं कि मणिपुर में हिंसा खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
स्वाति मालीवाल का ये बयान पीएम के मणिपुर हिंसा पर दिए गए बयान और गुरुवार सुबह एक आरोपी की गिरफ्तारी से पहले आया है। फिलहाल राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए इस मामले में गंभीर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। आपको बता दें कि वीडियो के मामले में देश भर में मचे हंगामे के बाद मुख्य आरोपी को आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी गुरुवार सुबह थॉउबल से हुई है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी है, माननीय कोर्ट का कहना है कि इस मामले में सरकार कदम उठाए वरना हम एक्शन लेंगे।