



जयपुर: चुनावी माहौल के बीच गुरुवार देर रात ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल दिखाई पड़ा। IAS की तबादला सूची जारी की गई। सूची में 39 IAS का तबादला हुआ तो 2 को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में नवीन महाजन का नाम है, जिन्हें हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है।
इसी तरह भानू प्रकाश एटूरू को संभागीय आयुक्त, बीकानेर बनाया गया है। जबकि नीरज के पवन को शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग, राजस्थान बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस गौरव गोयल को सचिव, मुख्यमंत्री के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का सचिव भी बनाया गया है। शिखर अग्रवाल और महावीर प्रसाद को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।