



Tiger Attack Video Viral: जंगल सफारी (Jungle Safari) का मजा तभी है, जब जानवरों को करीब से देखने को मिले. लेकिन सोचिए कि टाइगर, हाथी और राइनो जैसे यही जानवर अगर आपके बिल्कुल करीब आ जाएं तो क्या होगा? सोचकर कलेजा कांप उठता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खूंखार टाइगर टूरिस्टों का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. वाहन को पकड़कर झूलते दिख रहे हैं. इसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
ट्विटर पर @Bellaasays2 एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. आप देख सकते हैं कि जंगल सफारी के लिए निकले पर्यटक एक बस से गुजर रहे हैं. तभी उनकी बस एक ऐसी जगह पहुंच जाती है, जहां कई सारे टाइगर बैठे हुए हैं. बस को अपने करीब आते देख टाइगर अलर्ट हो जाते हैं और उनकी ओर कूच कर देते हैं. कुछ तो बस को पकड़कर खड़े हो जाते हैं. उसके साथ चलने लगते हैं. सोचिए अगर आप अंदर होते तो आपका क्या हाल होता. मगर इसमें बैठे लोगों को बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है. शायद उन्हें पता हो कि टाइगर ट्रेंड हैं और हमला नहीं करेंगे.
Scary or crazy? ???? pic.twitter.com/5RMCsw7Y3Q
— ♤ (@Bellaasays2) June 1, 2023
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 16:11 IST