



गांधी घाट- पटना स्थित एनआईटी के पीछे गांधी घाट या इसे एनआईटी घाट से भी जाना जाता है. सबसे ज्यादा भीड़ यहीं होती है. यहां लोग गंगा आरती देख सकते हैं, बोट की सवारी कर सकते हैं और लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं. यह घाट बाकी सभी घाटों से ज्यादा विकसित है. यहां से एमवी गंगा विहार पर बैठकर सैर भी कर सकते हैं. गांधी घाट का मुख्य आकर्षण शाम की गंगा आरती है, जो शाम 6 से 6:30 बजे तक होती है. (सच्चिदानंद/पटना)