



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. गर्मियों के छुट्टी का सीजन शुरू हो गया है. छुट्टियों शुरू होने के साथ ही लोग घूमने का प्लान भी बनाते है. ऐसे में इस सीजन में आप बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस घूमने की सोच रहें हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. 4 दिन 3 रात के इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी आपको बनारस के महत्वपूर्ण मंदिरों का दर्शन कराएगा. इसके अलावा आप ऐतिहासिक खूबसूरत घाटों को भी निहार सकेंगे.
इस टूर पैकेज में गंगा आरती को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा लोग बाबा विश्वनाथ के नव्य और भव्य धाम का दीदार भी कर पाएंगे. साथ ही काशी के कोतवाल काल भैरव, देश का इकलौता भारत माता मंदिर, सारनाथ और शहर के दूसरे मंदिरों को भी इस टूर पैकेज में शामिल किया गया है. इसमें आईआरसीटीसी ट्रेन में थर्ड एसी और स्लीपर कोच की सुविधा दें रहा है.
ऐसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी के वेबसाइट के मुताबिक, इस टूर पैकेज के तहत रेलवे यात्रियों को जोधपुर से वाराणसी लाएगा अलग-अलग स्टेशन पर इन ट्रेन के कई स्टॉपेज होंगे. सप्ताह में सोमवार को ये ट्रेन चलेगी, जिसकी बुकिंग जारी है. बुकिंग के लिए लोगों को 5865 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा टैक्सी और होटल का रेंट भी अलग चार्ज होगा. सिंगल, डबल और ट्रिपल सीट शेयरिंग पर इसका चार्ज निर्धारित होगा. इस टूर पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप IRCTC के वेबसाइट https://www.irctctourism.com से प्राप्त कर सकतें है. इसके अलावा इस लिंक के जरिए आप बुकिंग भी करा सकतें है.