



05

अमित शाह ने कहा, ‘यह चोल साम्राज्य से जुड़ा हुआ है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि सेंगोल जिसको प्राप्त होता है उससे निष्पक्ष और न्यायपूर्ण शासन की उम्मीद की जाती है. तमिलनाडु के पुजारियों द्वारा इसका धार्मिक अनुष्ठान किया गया. आजादी के समय जब इसे नेहरू जी को सौंपा गया था, तब मीडिया ने इसे कवरेज दिया था. सेंगोल संस्कृत शब्द ‘संकु’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘शंख’. शंख हिंदू धर्म में एक पवित्र वस्तु थी, और इसे अक्सर संप्रभुता के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. इसे अब तक इलाहाबाद संग्रहालय में रखा गया है. (फोटो ANI)