होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

वाराणसी: सनातन संस्कृति के विस्तार के लिए बनना होगा सनातनी सैनिक- कृष्णा नन्द पाण्डेय

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:

वाराणसी: “ धरोहर संरक्षण सेवा संगठन “ की ओर से सनातनी संस्कृति के विस्तार के उद्देश्य को लेकर अनवरत चल रही “संस्कृति संवाद यात्रा “ की बैठक का तेरहवाँ पड़ाव स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, ब्रह्माश्रम चौरी भदोही में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक मिठाई  दुबे ने की, तो मुख्य वक्ता संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णा नन्द पाण्डेय रहे.

कृष्णा नंद पांडेय ने कहा कि सनातन संस्कृति मानवीय मूल्यों पर आधारित एक विचारधारा है, मानवाधिकार को संरक्षित करना हो या बात मानवता के विकास की हो, सनातन संस्कृति के विस्तार से ही ये सम्भव है. इसके लिए हर सनातनी को सनातनी सैनिक और सनातन विस्तार योद्धा बनना पड़ेगा. एक ओर जहाँ पूरी दुनिया युद्ध की विभीषिका झेल रही है, वहीं दूसरी ओर पूरी  दुनिया यह भी जानती है कि शान्ति सनातन संस्कृति के रास्ते पर चल कर ही सम्भव है, हमारी परम्पराएँ ही पूरी दुनिया को सुख
की अनुभूति करा सकती हैं.

संगठन के कार्य और उद्देश्य की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सनातन समाज को संगठित होकर अपनी संस्कृति का विस्तार करने का समय आ गया है, पूरे विश्व का कल्याण सनातन संस्कृति ही कर सकती है.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मधुकर चौबे, राजन दुबे, नीतेश दुबे , अखिलेश राय, त्रिभुअन शुक्ला, रंजीत सोनकर, अजय पाल, अमित दुबे, पिण्टू, कुलदीप, आलोक दुबे, मनोज पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का आयोजन संजय शुक्ला ने किया तो कुशल संचालन संजय सिंह “ भोले “ ने किया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ.

ये भी पढ़ें...