होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

लखीमपुर-खीरी: राजकीय पॉलिटेक्निक में धूमधाम से मनाया गया “विश्व फार्मासिस्ट दिवस”

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:

लखीमपुर-खीरी: यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक लखीमपुर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसमें जिलेभर से आए फार्मासिस्टों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजय बहादुर यादव तथा व्याख्याता अवधेश कुमार सिंह द्वारा की गई तथा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष अतुल कुमार सचान तथा डॉ अनिल वर्मा चीफ फार्मासिस्ट जिला चिकित्सालय तथा विशेष अतिथि प्रधानाचार्य पद्मेश पंकज, डॉ.ओपी श्रीवास्तव चीफ फार्मासिस्ट, डॉ. आरके गुप्ता चीफ फार्मासिस्ट द्वारा उपस्थित छात्रों एवं अन्य फार्मासिस्ट साथियों को संबोधित किया गया।

इस वर्ष की थीम “फार्मेसिस्ट वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करना” पर सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें, डॉ अनिल वर्मा ने पूर्व की शिक्षा प्रणाली और वर्तमान के शिक्षा प्रणाली को विस्तार से समझाया और गुरु शिष्य की परंपरा को पुनर्जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है इसका आभास कराया। विभागाध्यक्ष अतुल कुमार ने अपने अलग-अलग जिलों के शैक्षिक अनुभवों को शेयर करते हुए अलग-अलग विषयों पर मिश्रित जानकारी दी डॉ ओपी श्रीवास्तव ने सन 1975 से लेकर अब तक की स्वास्थ्य प्रणाली की कमियों और अच्छाइयों की विस्तृत चर्चा करते हुए बच्चों को जागरूक रहने की सलाह दी। डॉ आरके गुप्ता ने नए फार्मासिस्टों से अपने सर्टिफिकेट को किराए पर ना देकर स्वरोजगार की तरफ ध्यान केंद्रित करने की प्राथमिकता को समझाया। व्याख्याता अवधेश कुमार सिंह ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्टों की उपयोगिता और उनके महत्व को बताया। फार्मासिस्ट डॉ विकास श्रीवास्तव, रघुवंश सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ विजय बहादुर यादव, महामंत्री डॉ पंकज वर्मा ,संगठन मंत्री डॉ फखरुद्दीन, प्रवक्ता पंकज वर्मा, अनिल यादव, मोहित, कमलेंद्र सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सुमित, आलोक, छबिलाल मौर्य, गौरव, हितेश, विधान ,अंकुर, विकास ,अंशिका, वर्षा गुप्ता आदि फार्मासिस्ट छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें...