होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

लखीमपुर-खीरी: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने बदली ग्रामीण भारत की तस्वीर- सीएमओ

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:

लखीमपुर-खीरी: अयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर बदल दी है। आयुष्मान भारत योजना का उददेश्य गरीब एवं वंचित परिवारों को बेहतर एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके तहत 05 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है, जिससे गम्भीर बिमारियों के इलाज में मदद मिलती है।

इस योजना से गरीब एवं वंचित लोगों को सरकारी एवं चिंहित निजी अस्पतालों में गम्भीर बिमारियों जैसे हृदय रोग, कैंसर, किडनी की बिमारियां आदि के इलाज में बहुत मदद मिल रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि माह सितम्बर में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 06 वर्ष एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के 03 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस उपलक्ष्य में दिनांक 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाडा चलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमे फंटलाइन वर्कर एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर आयुष्मान भारत योजना के बारे में जन मानस को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पात्र लाभार्थियों यथा 47372 वरिष्ठ नागरिक (जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक है, राशन कार्ड में सभी सदस्य 60 साल से अधिक उम्र के है) व 06 अथवा उससे अधिक यूनिट वाले पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक (309577 लाभार्थियो) का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जायेगा

ये भी पढ़ें...