



War: इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग और तेज़ नज़र आ रही है। इस्राइल ने लेबनान को एक बार अपनी ताकत दिखाई है। दरअसल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इस्राइल ने अपने लड़ाकू विमानों का मुंह खोलते हुए निशाना बनाया है. ठीक एक दिन पहले ही हिजबुल्लाह ने दावा किया था कि उसने इजरायल पर 300 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. साथ ही हमले के बाद ये भी कहा था कि उसने बेरूत में अपने कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था।
इतना ही नहीं हिजबुल्लाह के ड्रोन और रॉकेट ने इस्राइली डिफेंस सिस्टम आयरन डोम को भी निशाना बनाया। दूसरी तरफ, इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने अपने बयान में कहा है कि हिजबुल्लाह ने करीब 150 रॉकेट और ड्रोन दागे। जिनमें से ज्यादातर को हवा में ही मार गिराया गया। हिजबुल्लाह के हमलों के बाद इजरायल में इमरजेंसी लगा दी गई है। तमाम इलाकों में सुरक्षाबलों की गश्त और सायरन की आवाज सुनाई दे रही है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट कहती है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का ये मानना है कि हाल के दिनों में हिजबुल्लाह ने तमाम हथियार जुटाए हैं और पहले के मुकाबले कई गुना ताकतवर हो चुका है। हिजबुल्लाह के पास रूस से मिली पावरफुर एंटी शिप मिसाइल भी है। जिसका नाम ‘यखोंट’ है, जो जहाज को निशाना बना सकती है। इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक है। इन्हीं के दम पर हिजबुल्लाह अमेरिका से लेकर तमाम पश्चिमी देशों को भी आंखें दिखाता रहा है। फिलहाल ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।