होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

GST Council Meeting: कैंसर मरीजों को राहत, जीएसटी रेट 12 से घटाकर 5 फीसद हुआ, तो नमकीन भी होगी सस्ती, 18 से 12 फीसद हुआ जीएसटी रेट

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:

नई दिल्ली: कैंसर के मरीजों का महंगा इलाज देखते हुए बजट-2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की कुछ दवाओं को सस्ता किया था, अब जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी उनका यही रुख नज़र आया है। दरअसल बैठक में कैंसर की कुछ दवाओं पर जीएसटी दर घटाने का फैसला किया गया है। तो दूसरी तरफ सस्ते हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के लिए इंतजार बढ़ गया है। प्रीमियम घटाने को लेकर आम सहमति तो बनी है, अंतिम निर्णय नवंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में होगा।

वित्त मंत्री के मुताबिक जीएसटी काउंसिल ने कैंसर की दवा पर जीएसटी रेट 12 से घटाकर 5 फीसद कर दिया है। जबकि नमकीन अब आपको थोड़ी कम तीखी लग सकती है, क्योंकि इसपर 18 की जगह अब 12 फीसदी जीएसटी लगेगी। इतना ही नहीं 3 तरह के एजुकेशन इंस्टीट्यूट को अब ग्रांट लेने पर GST नहीं चुकाना होगा। वित्त मंत्री के मुताबिक अब केंद्रीय कानून और राज्य कानून के तहत बनी यूनिवर्सिटीज और रिसर्च सेंटर्स को ग्रांट लेने पर GST नहीं चुकाना होगा। साथ ही, इनकम टैक्स से छूट वाले शैक्षणिक संस्थानों को भी पब्लिक और प्राइवेट सोर्सेज से रिसर्च फंड्स लेने पर GST नहीं देना होगा।

कार, मोटरसाइकल सीट महंगी हो गई है, क्योंकि इस पर GST 18 से बढ़ाकर अब 28 फीसदी कर दिया गया है। इस दौरान GST रेट को लॉजिकल बनाने पर मंत्रियों के समूह ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। कंपनसेशन सेस पर फैसले के लिए भी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में उत्तराखंड के मंत्री ने बताया कि तीर्थ यात्रा पर जीएसटी घटाकर 5 फीसद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...