



मंगेश यादव एनकाउंटर मामला: सुल्तानपुर डकैती मामले में आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां योगी सरकार इसे उपलब्धि के तौर पर देखते हुए पुलिस की पीठ थपथपा रही है, तो दूसरी ओर सपा और कांग्रेस एनकाउंटर को फर्ज़ी बताते हुए योगी सरकार पर हमलावर हैं।
सोमवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के घर पहुंचे। परिवार को ढांढस बंधाया और आरोप योगी सरकार पर आरोप लगाया कि मंगेश के एनकाउंटर की कहानी फर्ज़ी गढ़ी जा रही है। ये एनकाउंटर नहीं बल्कि एक व्यक्ति की हत्या का मामला है। अजय राय ने ये भी कहा कि योगी सरकार ने परिवार के साथ अन्याय किया, मंगेश यादव की हत्या कराई गई है, जो व्यक्ति डकैती करेगा वो घर पर सोएगा क्या ?
यूपी सरकार विरोधियों को ठिकाने लगाने का काम कर रही है। मंगेश के एनकाउंटर की पूरी तरह से फेक कहानी बनाई गई है, मंगेश को घर से ले जाकर मारा गया है। जहां अत्याचार होगा, हम मजबूती से खड़े रहेंगे। इस मामले पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव लगातार सीएम योगी को घेर रहे हैं। अखिलेश यादव का कहना तो ये भी है कि सुल्तानपुर डकैती मामले में जो लोग शामिल हैं, उनका संबंध बीजेपी से है, इसलिए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और सहआरोपी को एनकाउंटर में मार दिया क्योंकि वो यादव था। मुख्य आरोपी को बीजेपी बचा रही है।
जहां तक बात इस मामले में राजनीति की है, तो अजय राय भले आज मंगेश यादव के परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधा रहे हों, लेकिन इससे पहले वो उस व्यापारी के साथ भी खुद को खड़ा दिखाने के लिए उनसे मिलने पहुंचे थे। इतना ही नहीं यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी मंगेश यादव के घरवालों को सांत्वना देने पहुंचे थे। अब सवाल खास तौर पर कांग्रेस पर खड़ा होता है, कि वो पीड़ित सर्राफा व्यापारी के साथ खड़े हैं, या एनकाउंटर में मारे गए आरोपी मंगेश के साथ।