



X-War in Politics: जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे. उप्र सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएँगी ? जी हां ये बातें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने एक्स हेंडल पर लिखी हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नई डिजिटल मीडिया पॉलिसी के ऐलान के बाद विरोधी खेमा यूपी की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने पॉलिसी पर कटाक्ष किया.
इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने पूछा है कि 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे? साथ ही भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा? इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव ने ये भी कहा कि ‘तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात’ नीति सच को दबाने का एक और तरीका है। क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती?
जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगेउप्र सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएँगी?
69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे?
भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 29, 2024
राहुल गांधी ने भी घेरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए लिखा कि भाजपा सरकार में ‘न्याय की उम्मीद’ करना भी गुनाह है! कमज़ोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे? फ़र्रुख़ाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आखिर यह सब कब तक सहन किया जा सकता है? एक समाज के रूप में हमारे सामने ये बहुत बड़ा सवाल है! सुरक्षा भारत की हर बेटी का अधिकार है और न्याय हर पीड़ित परिवार का हक़।
भाजपा सरकार में ‘न्याय की उम्मीद’ करना भी गुनाह है!
कमज़ोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे?
फ़र्रुख़ाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया… pic.twitter.com/XEMX4IsIDs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2024