होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

जापान: क्युशू में 7.1 तीव्रता का भूकंप, कई जगह जमीन में दरारे, हिल गए लोग

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:
Photo Courtesy : BBC
जापान: उगते सूरज का देश कहे जाने वाला जापान गुरुवार को जबरदस्त भूंकप के झटकों से हिल उठा. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई. शुरुआती तौर पर भूकंप से काफी नुकसान होने की बात कही गई है.आई. रास्ते में खड़ी और चल रही गाड़ियां हिलने लगीं. भूकंप की वजह से कई जगहों पर जमीन फटने की खबर भी आई.फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने इसके बाद कई एहतियाती कदम उठाते हुए सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया. भूकंप का केंद्र जापान का क्युशू द्वीप बताया गया. जानकारी के मुताबिक क्युशू में जमीन से करीब 8.8 किमी नीचे भूकंप का केंद्र बताया गया. इसके आसपास के कई शहरों में सुनामी की एडवाइजरी जारी की गई.
जापान में अक्सर भूकंप के मामले सामने आते रहते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण इसका रिंग ऑफ फायर पर होना है. दरअसल दुनिया के 90 फीसद भूकंप इसी रिंग ऑफ फायर में आते हैं. जो कि करीब 40 हजार किमी में फैला है. दुनिया के अधिकतर सक्रिय ज्वालामुखी हैं, इसी क्षेत्र में हैं. भूकंप के लिहाज से जापान बहुत गंभीर क्षेत्र में आता है क्योंकि भूकंप का कारण बनने वाली दो टेक्टोनिक प्लेट्स के जुड़ाव पर स्थित है।
आपको बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 318 लोगों की जान चली गई थी. जबकि 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इशिकावा में भूकंप से कई जगहों पर आग लगने का मामला भी सामने आया था. जिसमें 200 इमारतों को जलने से नुकसान पहुंचा था.
जापान में भूकंप का मामला सामने आते ही 2011 की सुनामी त्रासदी की यादें जहन में ताजा हो जाती हैं. जिसमें 16 हजार लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें...