



एमपी: प्रदेश के खंडवा जिले से एक दुखद खबर उस वक्त मिली जब ये पता लगा कि CMHO डॉ. ओपी जुगतावत के बेटे डॉ. सागर जुगतावत की थाईलैंड में मोत हो गई। जानकारी के मुताबिक डॉ. सागर अपने छोटे भाई और अन्य दोस्तों के साथ छु्ट्टियां मनाने थाईलैंड गए थे। सागर के साथ उनके एक अन्य दोस्त की भी मौत की जानकारी सामने आई। कहा जा रहा है कि दोनों दोस्त टूरिस्ट स्पॉट पर डूब गए। भारत में परिवार को मामले की जानकारी लगते ही शव भारत लाए जाने की तैयारी शुरू की गई। घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाला है। इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। मामला 1 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि जुगतावत परिवार को 1 अगस्त की देर शाम जानकारी मिली कि बेटे डॉ. सागर फुकेट में कोस्टल एरिया में घूमने गए थे। वहीं उनके साथ ये दुखद वाक्या पेश आया। फौरन प्रशासन से संपर्क किया गया। पता चला कि सागर के साथ उनके दोस्त हर्षित की भी मृत्यु हो गई।