



राजेंद्र गुढ़ा ब्रेकिंग
राजेंद्र गुढ़ा ने प्रेस कांफ्रेस कर गहलोत सरकार पर लगाए कई आरोप
आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत को भी लिया निशाने पर
आरसीए चुनाव में खूब खर्च किया गया पैसा
मैंने कभी कोई बात झूठ नहीं कही, मैं संघर्ष कर रहा हूं, हर कोई राजेंद्र गुढ़ा जैसी हिम्मत नहीं दिखा पा रहा
मेरे बेटे के जन्मदिन में सीएम आए थे, तो बोला था कि गुढ़ा नहीं होता तो सरकार नहीं बचती
11 महीने पहले गुढ़ा अच्छा था, आज कैसे बुरा हो गया
अगर मुझे जेल हुई, तो मेरा बेटा जो कि नाबालिग है, वो बाकी जानकारी सामने लाएगा, या हो सकता है कोई और ले आए
हो सकता है इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद मुझे गिरफ्तार कर लें
मेरे ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं
मेरे पास अभी और भी डायरियां हैं, मैं थोड़े-थोड़े कर के सबके सामने रखूंगा
सबने मुझसे डायरी छीनी, पन्ने फाड़े
मैं तो विधानसभा में डायरी टेबल करना चाहता था, ताकि रिकॉर्ड में आए
मैं धीरे-धीरे मामले खोल रहा हूं, ये मेरी स्ट्रैटजी है
मैं छोटा आदमी हूं, मैं बस अपनी बात कह रहा हूं
मैंने कोई गलत बात नहीं कही थी विधानसभा में
लाल डायरी में करप्शन की पूरी बात लिखी
धर्मेंद्र राठौड़ की हैंड राइटिंग दिखाई
धर्मेंद्र राठौड़ ने लिखा
सौभाग्य जी पीएस टू सीएम
आरसीए चुनाव वाला हिसाब कर दीजिए
मुझे जरूरत है
मेरे पास जो डायरी है, वो अगर फेक है, तो हैंड राइटिंग मिला लो
आरसीए चुनाव में खूब चला पैसा
वैभव गहलोत सीएम के बेटे हैं