



लखीमपुर खीरी: जिले की पलिया तहसील की दुधवा रेंज में आने वाले गांव में जंगली जानवरों के दाखिल होने के मामले की बार आते रहे हैं। इनका शिकार कई बार गांव वाले होते भी रहे हैं। ताजा मामला रेंज के ग्राम बमनगर के बहादुर नगर का है। यहां के सिंघाड़ा फार्म पर जंगल से भटक कर एक अजकर जा पहुंचा।
अजगर की जानकारी लगते ही तमाम लोग वहां इकट्ठा हो गए। अजगर की वजह से लोगों में हड़कंप सा मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। जीवित अवस्था में पाए गए अजगर का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद वापस इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।