होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

कैंपस की सियासत: RU में छात्रशक्ति के अधिकारों के हनन का होगा विरोध… 1 अगस्त को छात्रसंग्राम व विरोध प्रदर्शन

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:

जयपुर: छात्र संघ चुनावों के माहौल के बीच छात्र नेता और उनके संगठन लगातार सक्रिय नज़र आ रहे हैं। इधर एबीवीपी 3 अगस्त से करौली से जयपुर तक न्याय पदयात्रा की शुरुआत करने वाली है, तो दूसरी तरफ छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारी ठोक रहे चेहरे भी अब छात्रहितों को लेकर सक्रिय हो गए हैं। अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हरफूल चौधरी 1 अगस्त को अपने तमाम समर्थकों के साथ छात्रसंग्राम व विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। प्रदर्शन का समय 1 अगस्त को सुबह सवा 11 बजे रखा गया है।

छात्रसंग्राम व विरोध प्रदर्शन के शहर में लगे होर्डिंग्स

इस प्रदर्शन से जुड़ी होर्डिंग्स और बैनर मुख्य-मुख्य जगहों पर लगाए गए हैं। ये प्रदर्शन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक देखने को मिलेगा। प्रदर्शन के जरिए विद्यार्थियों की मांगो को लेकर हरफूल चौधरी के नेतृत्व में
विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

हरफूल चौधरी ने पहले भी नई लाइब्रेरी के लिए भूसमाधि ली थी। छात्रसंग्राम को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गयी है। कहा जा रहा है कि हरफूल चौधरी हमेशा कुछ नया करने को आतुर रहते हैं। कैम्पस के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के लिए बैरियर लगवाने, लाइब्रेरी का समय बढ़ाने, हॉस्टलों में कपड़े धुलाई को लेकर लॉन्ड्री शुरू करने, हॉस्टलों में कल्चरल इवेंट व प्रोफेसरों के रिक्त पदों को भरने, छात्रसंघ चुनाव की तिथि का जल्द ऐलान, जेएलएन मार्ग पर विद्यार्थियों के लिए स्पेशल वाहन जैसी मांगो को लेकर छात्रसंग्राम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...