होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

लखीमपुर-खीरी: सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं… गुरुवार से हरि नाम वाटिका में होगा राममय माहौल

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:

श्री राम कथा की अमृत वर्षा में भीगती श्री हरि नाम वाटिका में गूंजेगी की मानस की चौपाइयां

लखीमपुर खीरी: सीतापुर रोड स्थित हरिनाम वाटिका में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन गुरुवार से होगा। जिसमें अयोध्या के श्रीराम नाम जागरण मंच की ओर से रमेश भाई शुक्ल, प्रभु श्रीराम की पतित पावनी कथा सुनाएंगे । कथा का समय शाम चार बजे से आठ बजे तक रहेगा। इसके पहले सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच रोज रुद्राभिषेक और 10 बजे से 11के बीच यज्ञ भी होगा जिसमें हर रोज श्रद्धालु भाग ले सकेंगे।शहर वासियों को इसकी सूचना देने के लिए शहर में विशाल बाइक रैली निकाली गई, जो कि विलोबी मैदान से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो और सीमाई क्षेत्रों में निकली।

विलोबी मैदान से निकली बाइक रैली में सदर विधायक योगेश वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री आशू मिश्रा, राघव हिंदू, राजू अग्रवाल, युवराज शेखर व शांतनु तिवारी समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। यह रैली विलोबी मैदान से निकल कर कचहरी रोड, हमदर्द तेराहा, बड़ा चौराहा, हीरालाल धर्मशाला से नगर पालिका रोड रोडवेज बस स्टेशन के सामने से होती, हुई गांधी विद्यालय चौराहा पहुंची। जहां से अस्पताल रोड, संकटा देवी चौराहा , मेला मैदान इत्यादि मार्गो से होती हुई वापस कथा स्थल हरिनाम वाटिका में पूरी हुई।

रैली में फूल मालाओं से लदे कथा व्यास रमेश भाई शुक्ल के साथ, श्रीराम नाम जागरण मंच के अध्यक्ष निर्मल शास्त्री भी कार पर सवार होकर शहर वासियों का अभिनंदन करते दिखे। श्रीराम के जयकारों से शहर के मार्गों पर निकली रैली को देखने के लिए नगरवासी भी सड़कों तथा घरों की छतों पर खड़े दिखाई दिए।

                  प्रभु श्री राम कथा के प्रारंभ से पूर्व नगर यात्रा में राम भक्तों की भीड़

आसपास के क्षेत्रों से भी आएंगे श्रद्धालु

इसके बाद श्रीराम कथा के आयोजक व श्रीराम नाम जागरण मंच के अध्यक्ष निर्मल शास्त्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि 10 दिन तक होने वाले इस विराट अध्यात्मिक आयोजन में आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से भी श्रद्धालु कथा व्यास रमेश भाई शुक्ल के मुखारविंद से श्रीराम कथा सुनने आएंगे , जिसके लिए बसों से निशुल्क यात्रा का प्रबंध कराया गया है। इतना ही नहीं यहां के अन्न क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु भोजन प्रसाद भी पा सकेंगे। इस दौरान नगर के व्यवसाई ज्ञान स्वरूप शुक्ल, गोपाल अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह व विनीत मनार, राजू अग्रवाल, युवराज शेखर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...