



अगर आप भी हैं, यूट्यूबर या इंस्टाग्रामर या रील और वीडियो बनाने वाले… तो ये ख़बर आपके लिए है….
आगरा: इन दिनों वीडियो वायरल करने के लिए लोग क्या-क्या करते नहीं दिखते हैं। कई बार वो अपनी इन्हीं हरकतों से फेमस हो जाते हैं, तो कई बार जान भी गंवा देते हैं। कई ऐसे मामले भी आए हैं, जिसमें इस तरह के लोगों को कानून तोड़ने के मामले में भी परेशान होना पड़ा है।

ऐसा ही एक मामला आगरा में देखने को मिला। अपने वीडियो और अपनी अदाओं से फॉलोअर्स का एंटरटेनमेंट करने के चक्कर में एक मां-बेटी पर मुकदमा दर्ज हो गया। दरअसल एक फिल्मी गाने में एक मैडम अपनी पैरोडी वीडियो बना रही थीं, वो भी प्लेटफॉर्म के पास रेलवे ट्रैक पर..
वीडियो बना लिया.. सारे इमोशन दिखा भी लिए.. लेकिन जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो वीडियो बनाने वाली और बनवाने वाली दोनों लोगों के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज़ कर लिया। वीडियो में नजर आने वाली लेडी की प्रोफाइल पर मीना सिंह लिखा हुआ है.. संभवत: वो इसी नाम से अपने फॉलोअर्स के बीच जानी जाती होंगी। अब लोग चुटकी लेते हुए कह रहे हैं… और बना लो वीडियो।
इस मामले में वीडियो बनाने वाली महिला के साथ एक बात तो हो गई वो है इस लेडी का फेमस होना.. वीडियो के जरिए भले ही इसे कुछ लोग जान पाते.. लेकिन आरपीएफ की कार्रवाई ने इन्हें सबसे बीच में फेमस तो जरूर कर दिया है। इस पूरे मामले में ऐसे वीडियो बनाने वाले लोगों के लिए एक सीख ये भी है कि वीडियो बनाते समय जगहों का चुनाव करते समय समझ लें कि किसी ऐसी जगह वीडियो तो नहीं बना रहे, जहां लेने के देने पड़ जाएं।