



बुधवार की कुछ बड़ी खबरें
- दिल्ली: PM मोदी आज प्रगति मैदान में बने ITPO कॉम्प्लेक्स का करेंगे उद्घाटन
विपक्ष के हो हल्ले के बीच पीएम ने किया प्रगति मैदान में हवन पूजन…आज शाम को करेंगे आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन… जी-20 की बैठकों के लिए विशेष तौर पर किया गया निर्माण… भव्य कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे समर्पित..
- प्रयागराज: ज्ञानवापी ASI सर्वे मामले पर इलाहाबाद HC में सुनवाई शुरू
ज्ञानवापी में ASI सर्वे के खिलाफ HC में सुनवाई शुरू… मुस्लिम पक्ष ने रखी 7 दलीलें… पिछले दिनों जिला जज एके विश्वेश ने शुक्रवार को मस्जिद परिसर का एएसआई सर्वे कराने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष गया था सुप्रीम कोर्ट। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर 2 दिन की रोक लगाते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा था.. हाइकोर्ट में आज शुरू हो गई है सुनवाई..
- भोपाल: HM अमित शाह आज भोपाल के दौरे पर, संगठन की बैठक में होंगे शामिल
भोपाल में राज्य बीजेपी के साथ चुनावी तैयारियों पर करेंगे बैठक… चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी पी मुरलीधर राव, नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत दिग्गज नेताओं के साथ होगी बात। आज रात भोपाल में ही रुकेंगे। कल दिल्ली के लिए होंगे..
- G-20-: पर्यावरण और जलवायु सततता कार्य समूह तथा पर्यावरण और जलवायु मंत्रियों की चौथी बैठक आज चेन्नई में शुरू हो गई है
3 दिवसीय बैठक में जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के करीब 300 प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा…. परिणाम और अध्यक्षता दस्तावेज को अंतिम रूप देने पर हो रहा है विचार… ईसीएसडब्ल्यूजी की इस बैठक में 3 अहम क्षेत्र- भूमि बहाली, चक्रीय अर्थव्यवस्था और नीली अर्थव्यवस्था पर होगा विचार विमर्श…
- मौसम: उत्तर भारत के मैदानी इलाक़ों में मानसून ऐक्टिव… अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका
उत्तराखंड के कई ज़िलों में यलो,औरेंज अलर्ट… भारी बारिश, बिजली गिरने के आसार…दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह मूसलाधार बारिश…. अगले 2 घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में होगी जमकर बारिश…