



लखीमपुर खीरी: अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल एकेडमी में जीडीए का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 20 बच्चों का प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें सोमवार को कंपनी के एमडी अभिषेक शुक्ला, प्रशिक्षक शिल्पी राज और अंजू शुक्ला ने सर्टिफिकेट दिए साथ ही प्रतियोगिता में 3 प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को किया पुरस्कृत भी किया गया।
अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल एकेडमी की तरफ से एमडी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास की पद्धति पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने और युवाओं को स्किल एजुकेशन देने के क्षेत्र में अचीवर्स स्किल एंड एजुकेशनल एकेडमी निरंतर काम कर रही है। यहां पर जीडीए यानी जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के साथ ही ब्यूटीशियन, कंप्यूटर कोर्स, महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई, मेहंदी सहित एजुकेशन से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं। जिनकी फीस बेहद कम रखी गई है।
जिससे मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार के बच्चे भी अपने हाथों को हुनरमंद बनाकर रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके उसका उद्देश्य हर हाथ में हुनर और हर युवा को रोजगार मुहैया कराना है। इसके अंतर्गत जीडीए के पहले बैच का प्रशिक्षण और ऑन जॉब ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एक प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित 3 अभ्यार्थियों को, जिनमें बल सिंह, बबली राज और विनय पांडे को क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय व पुरस्कार दिया गया। इन सभी बच्चों की ऑन जॉब ट्रेनिंग वरदान हॉस्पिटल, मिडलाइफ हॉस्पिटल और स्पंदन नर्सिंग होम में कराई गई है। उन्होंने इन अस्पतालों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
एकेडमी के संरक्षक देव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी साझा की।