



नागौर: देश के अनेक प्रमुख मंदिरों की तर्ज पर अब नागौर जिले के डीडवाना के दोजराज गणेश मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। मंदिर ट्रस्ट की और से एक फैसला कर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है।
जिसके बाद मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी अमर्यादित कपड़े खासकर वेस्टर्न ड्रेस पहनकर मंदिर में नही आ सकेंगे। इसके बावजूद अगर प्रतिबंधित वस्त्र पहनकर श्रद्धालु आयेंगे तो उन्हे मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश नही दिया जाएगा।

आपको बता दें की मंदिर ट्रस्ट की और से एक बैठक कर ड्रेस कोड तय किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के फैसले के अनुसार मंदिर में दर्शनार्थी मर्यादित और भारतीय परंपरागत वस्त्र पहनकर ही आ सकते हैं। जबकि छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी फटी जींस आदि पहनकर आने पर मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा।

मन्दिर ट्रस्टी श्रवण दलाल, चंद्रप्रकाश गौड़, अनिल छितरका, मनोज ध्यावाला, सुरेश अग्रवाल, लोकेश पुरोहित, राजेंद्र प्रसाद पटवारी ने सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि हाल ही प्रदेश और देश के कई मंदिरों में इस तरह का ही निर्णय लेकर ड्रेस कोड तय किया।