



लखीमपुर-खीरी: सावन के पावन मौके पर जगह-जगह भक्तिमय माहौल दिखाई पड़ रहा है। कहीं कांवड़ियों की कतार है, तो कहीं शंभू की जय जयकार है। इसी कड़ी में लखीमपुर शहर की हरनाम वाटिका में राम कथा अमृत महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को नगर पालिका परिषद, लखीमपुर खीरी में एक बैठक का आयोजन किया गया।

कार्ड-पोस्टर का हुआ विमोचन
आयोजक मंडल के तमाम कार्यकर्ताओं और साथियों ने श्रीराम कथा वाचन से जुड़ी तस्वीर और कार्ड का विमोचन भी किया। तमाम धार्मिक और सामाजिक लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम की तिथि सुनिश्चित की गई।

श्री राम कथा वाचन 27 जुलाई से 6 अगस्त तक शहर एक एलआरपी चौराहे के पास स्थित हरिनाम वाटिका में रखा गया है। कथा प्रतिदिन शाम को 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी। अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण के तत्वाधान में 11 दिवसीय राम कथा एवं पर्यावरण सुरक्षा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। शहरवासियों से कार्यक्रम में पहुंचकर प्रभु श्रीराम की कथा का रसपान करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

बैठक में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश आयोजक मंडल की ओर से की जाएगी। श्री राम कथा वाचन कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका परिषद में हुई बैठक में आचार्य अनूप कुमार मिश्रा, आचार्य संजय मिश्रा, पंडित निर्मल शास्त्री, डॉ. एस के शुक्ला, ज्ञान स्वरूप शुक्ला (ज्ञानू महाराज), राम पांडे, विपुल सेठ, युवराज शेखर ,अजय पांडे, गोपाल अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, मनीष मिश्रा, कपिल श्रीवास्तव, रितेश कश्यप, उमाशंकर मिश्रा, आलोक शुक्ला , अनुज तिवारी, प्रांजल शुक्ला और अभिनव शुक्ला एवं कई गणमान्य लोग शामिल हुए।