



लोलसोट: राजस्थान गृह विभाग की ओर से जारी हुई आरपीएस तबादला सूची में 98 आरपीएस अधिकारियों को इधर उधर किया गया है. तबादला सूची संयुक्त शासन सचिव जगबीर सिंह ने जारी की है, जिसमें आरपीएस रामचंद्र सिंह नेहरा को लालसोट एएसपी के पद पर लगाया गया है. इससे पहले रामचंद्र नेहरा जयपुर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत रहे हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के बजट 2023- 24 की घोषणा में लालसोट में एएसपी कार्यालय व एडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा हुई थी. वहीं घोषणाओं को लागू करने के लिए आरपीएस तबादला सूची में लालसोट एएसपी कार्यालय के लिए आरपीएस रामचंद्र नेहरा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में लगाया गया है. वही रामचंद्र नेहरा पुलिस मुख्यालय से कार्यमुक्त होने के बाद सोमवार को लालसोट एएसपी कार्यालय में अपना कार्यभार संभालेंगे।
जल्द ही RAS अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी होगी, जिसमें लालसोट को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए पहला एडीएम के पद पर अधिकारी लगेगा।