होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Breaking News

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जलप्रलय, पानी ही पानी से हिमाचल से लेकर दिल्ली तक का बुरा हाल

ख़बर सुनने के लिए नीचे दिया प्ले बटन पर क्लिक करें:

इन दिनों बारिश का कहर लगातार जारी है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों का बुरा हाल है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब से लेकर यूपी के तमाम जिले हों या दिल्ली एनसीआर का इलाका बारिश ने सबको हिला के रख दिया है. राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश की खबरें आई हैं.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से भारी बारिश, बर्बादी और बाढ़ से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जानकारी के मुताबिक कसोल क्षेत्र में ब्यास नदी में ये कार किसी खिलौने की तरह बहती चली गई.

ब्यास नदी में बहती चली गई कार

वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से फिल्माया है। वीडियो से समझा जा सकता है कि बारिश के कारण पहाड़ों का क्या हाल है. नदी के किनारे लोगों ने टेंट भी लगाए हुए हैं.

इधर दिल्ली में भी जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गली में पानी का बहाव किसी नदी की धारा जैसा दिखाई पड़ रहा है. गली में खली गाड़ियां तक पानी में पूरी डूबी नज़र आईं।

श्रीनिवासपुरी इलाके में पानी से बुरा हाल

दिल्ली के सबसे बड़े सदर बाजार में पानी से बुरा हाल हो गया। दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया है, लगातार पानी भरता चला गया। सड़कें झील सी बन गयी, गली मोहल्लों में कमर तक पानी भरा हुआ दिखाई पड़ा। इधर यूपी के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग का 2 दिन का अलर्ट जारी है. लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, शाहजहांपुर जिलों में दो दिन तक बारिश का यलो ???? एलर्ट जारी किया गया है. लखीमपुर खीरी, बहराइच, रामपुर, बरेली, पीलीभीत ज़िलों में 11 जुलाई को भारी बारिश का रेड ???? एलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें...